Saturday 8 September 2012

"Ran beech" Poem by Shyamnarayan pandey

Today i am going to post an inspirational hindi poem from my school days (Written by Shyamnarayan pandey).

Chetak was horse of Maharana Pratap, the great Hindu Freedom fighter.

उसका अदम्य साहस और शौर्य देखते ही बनता था!

Please read on....







रणबीच चौकड़ी भर-भर कर
चेतक बन गया निराला था
राणाप्रताप के घोड़े से
पड़ गया हवा का पाला था

जो तनिक हवा से बाग हिली
लेकर सवार उड जाता था
राणा की पुतली फिरी नहीं
तब तक चेतक मुड जाता था

गिरता न कभी चेतक तन पर
राणाप्रताप का कोड़ा था
वह दौड़ रहा अरिमस्तक पर
वह आसमान का घोड़ा था

था यहीं रहा अब यहाँ नहीं
वह वहीं रहा था यहाँ नहीं
थी जगह न कोई जहाँ नहीं
किस अरि मस्तक पर कहाँ नहीं

निर्भीक गया वह ढालों में
सरपट दौडा करबालों में
फँस गया शत्रु की चालों में

बढते नद सा वह लहर गया
फिर गया गया फिर ठहर गया
बिकराल बज्रमय बादल सा
अरि की सेना पर घहर गया।

भाला गिर गया गिरा निशंग
हय टापों से खन गया अंग
बैरी समाज रह गया दंग
घोड़े का ऐसा देख रंग

73 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. A remarkable horse of a valiant son of mother India.

    ReplyDelete
  3. Amazing poem by anil Gupta thanks for uploading

    ReplyDelete
  4. THANK YOU FOR THE INFORMATION
    PLEASE VISIT US
    custom erp solutions


    ReplyDelete